श्री अग्रवाल नवयुवक समिति ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया
मिर्जापुर, 25 मई ।
“देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कल सुबह नौ बजे मिर्जापुर जनपद के बरकछा कलां स्थित ग्राउंड में आ रहे हैं। यह हम सभी का सौभाग्य है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हर बार चुनाव में हम सबके बीच आते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।” अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर से एनडीए उम्मीदवार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार शाम नगर के बेलतर स्थित अग्रसेन भवन में श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान यह बात कही।
इस दौरान अग्रवाल समाज ने श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने श्री श्री 1008 अग्रसेन भगवान के चरणों में पुष्प अर्पित कर विजयी भव का आशीर्वाद लिया। अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल जी ने माननीय मंत्री जी को अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने जा रही है। 45 डिग्री के तापमान के बावजूद प्रधानमंत्री जी की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुनने को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। युवाओं के अलावा महिलाओं व बुजुर्गों में भी जोश है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनपदवासियों से अपील की कि रविवार को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुनने के लिए बरकछा कलां ग्राउंड अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को टीवी, अखबार में तो हम सभी रोजाना देखते हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को अपने बीच पाना, अपने बीच सुनना, अपने देखना एक यादगार पल है।
जनपद की विकास यात्रा जारी रहेगी:
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 10 साल पहले 2014 में मिर्जापुर की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें यहां का जनप्रतिनिधि चुना था, उस विश्वास पर वह निरंतर खरा उतरेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में जनपद की तस्वीर बदल गई है। जनपद में विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त है। पिछले 10 सालों के दौरान जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, पर्यटन क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने वादा किया कि 10 साल पहले जनपद में शुरू विकास यात्रा जारी रहेगी।
इस दौरान माननीय नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अध्यक्ष शासन समिति अनिल अग्रवाल, मंत्री शासन समिति डॉक्टर राजू अग्रवाल, मंत्री अक्षय कृष्ण गर्ग, अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती कांति अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनूप अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नितिन अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल आदि अनेक अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहें।
रवि शंकर ब्यूरो चीफ मिर्जापुर