Fri. Dec 20th, 2024

जिलाधिकारी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का किया आकस्मिक निरीक्षण

By admin May 31, 2024

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों को हरा चारा, पशु आहार आदि दिए जाने के संबंध में जानकारी ली तथा जिन गोवंशो की ईयर टैगिंग अभी तक नहीं हुई है उनकी ईयर टैगिंग कराने एवं बीमार गोवंशों की नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए साथ ही गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त शेड/छांव तथा पीने हेतु स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कमजोर गोवशों पर विशेष ध्यान देने एवं गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश केयरटेकर को दिए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त गौशालाओं में गोवंशों हेतु हरे चारे की व्यवस्था, शेड/छांव की व्यवस्था, पशु आहार, पीने हेतु स्वच्छ पानी तथा जहां पर टीनशेड है उसके ऊपर पराली आदि डलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।

प्रदीप सिंह संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *