Fri. Dec 20th, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों एवं कर्मचारियों के हीट वेव के चलते स्वास्थ्य की व्रत सजग रहने के लिए निर्देश

By admin May 31, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रेस विज्ञप्ति

बरेली 30 मई, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल अपने समस्त लाइन कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सजग रहता है। इसी के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा मंडल की स्वास्थ्य इकाईयों यथा बरेली सिटी, पीलीभीत, लालकुआं, काठगोदाम, काशीपुर, कासगंज, फतेहगढ़, मथुरा छावनी में भीषण गर्मी एवं हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए इंजीनियरिंग, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युत, टीआरडी, परिचालन, याँत्रिक इत्यादि विभागों के कर्मचारियों के लिए हीट स्ट्रोक के लक्षण व प्राथमिक उपचार और बचाव से संबंधित विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

साथ ही सभी जगहों पर ओ.आर.एस. घोल का वितरण एवं जाँच शिविरों का आयोजन कर किया जा रहा है। इस अवसर पर बरेली सिटी स्वास्थ्य इकाई में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बरेली सिटी डा. सुरेंद्र सिंह चैहान द्वारा हीट स्ट्रोक विषय पर व्याख्यान देकर जागरूक किया गया।

शिविर के दौरान मुख्य फार्मासिस्ट असीम मसूद व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गौरव शंखधार ने ओआरएस घोल पैकेट्स वितरण किए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नाग ने मंडल चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य इकाईयों के चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि वे शिविर लगाकर हीट स्ट्रोक से बचने के उपाय, लक्षण एवं उपचार के बारे में रेल कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दें।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *