बिग ब्रेकिंग न्यूज़ कन्नौज
कन्नौज में अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का हाल बेहाल गुरसहायगंज, समधन, दारा सराय में 13 मई वोटिंग के दिन से विद्युत में घोर कटौती 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है दिन और रात का शेड्यूल बना रखा है अधिकांश कटौती गुरसहायगंज क्षेत्र में देखने को मिल रही है मुख्यमंत्री के आदेशों की कन्नौज विद्युत विभाग उड़ा रहा धज्जियां 47 से 48 डिग्री तापमान में गर्मी से लोगों का बुरा हाल बिजली विभाग निभा रहा है दुश्मनी
सायमुल हसन एडिटर-इन-चीफ 24 न्यूज़ एचडी वायदा सच का