प्रातः 06 बजे से विधान सभावार स्ट्रॉगरूम खुलेंगे, प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता निर्धारित समय पर हों उपस्थित- अविनाश
मैनपुरी । जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना संबंधी तैयारियां की समीक्षा के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गणना पंडाल में सभी तैयारियां आज रात्रि तक पूंर्ण कर ली जाएं, कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन सभी को चालू करके देखा जाए, सी.सी.टी.वी. कैमरे सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वयं चेक करें, सी.सी.टी.वी. कैमरे की जद़ में प्रत्येक गणना कार्मिक, गणना अभिकर्ता रहे, प्रत्येक गणना पंडाल में 04 कूलर बाहर से एवं 06 कूलर अंदर लगाये जाए, प्रत्येक पंडाल पर 02 टैंकर पानी से भरे उपलब्ध रहे, टैंकर खाली होते ही तत्काल भरवाकर पुनः निर्धारित स्थान पर खड़े कराये जाएं, प्रत्येक गणना पंडाल के पीछे अस्थाई टॉयलेट का निर्माण तत्काल कराया जाए, अस्थाई टॉयलेट के साथ ही मोबाइल टॉयलेट भी रहे। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण मतगणना की वीडियो रिकार्डिग हो, प्रत्येक गणना पंडाल में 05-05 वीडियोग्राफर मौजूद रहकर प्रत्येक गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग करें।श्री सिंह ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि दि. 04 जून को प्रातः 05 बजे कोषागार के डबल लॉक से स्ट्रॉग रूम की चाबी प्राप्त कर गणना स्थल मंडी पहुंचे, प्रातः 05 बजे मंडी परिसर में ही गणना कार्मिकों का तृतीय रैण्डमाईजेशन होगा, तृतीय रैण्डमाईजेशन के बाद गणना कार्मिकों को विधान सभा अपनी टेबल की जानकारी मिलेगी, प्रातः 06 बजे सहायक निर्वाचन अधिकारी एजेंट की उपस्थिति में स्ट्रॉग रूम खोलेंगे, प्रातः ठीक 08 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना के साथ मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि गणना पंडाल में कार्मिकों, गणना अभिकर्ताओं के पहुंचने के उपरांत सभी के मूवमेंट को रोका जाये, कोई भी गणना कर्मी, एजेंट बिना अनुमति के गणना पंडाल से बाहर न जाए। उन्होने कहा कि जो भी कर्मी, एजेंट, अधिकारी, कर्मचारी गणना परिसर में प्रवेश करेंगे, वह मतगणना पूर्ण होने के उपरांत ही बाहर जा सकेंगे, बीच में किसी भी एजेंट, अधिकारी, कर्मचारी, गणना कार्मिकों को जाने की इजाजत नहीं होगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत रवि प्रताप, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, कुरावली, घिरोर अभिषेक कुमार, नीरज कुमार द्विवेदी, संध्या शर्मा, प्रसून कश्यप, राम नारायण, सुप्रिया गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, ध्रुव शुक्ला, नितिन कुमार, योगेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक निर्वाचन सेल चन्द्रकेश, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. मदन लाल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, विद्युत ए.के. अरूण, मागेन्द्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, ए.आर. को-ऑपरेटिव उदित नारायण, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, सचिव मंडी शिव कुमार राघव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ