बीज निरीक्षकों व उपजिलाधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा की गयी सघन छापेमारी।
अमेठी। अपर मुख्य सचिव (कृषि) के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने बताया कि जनपद में खरीफ फसलों की बुआई प्रारम्भ होने के दृष्टिगत किसानों को उच्च गुणवत्ता बीजों की उपलब्धता, निर्धारित दर पर सुनिश्चित कराने हेतु बीजों की बिक्री की जाँच किये जाने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा आदेश दिये गये हैं कि शीर्ष संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं व विर्निमाताओं के गोदामों/बिक्री केन्द्र पर सघन निरीक्षण हेतु बीज निरीक्षकों एवं उप जिला मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम गठित करते हुए सघन छापेमारी कर अभिलेख तथा स्टॉक की जाँच कर संदिग्ध स्टॉक से नमूना ग्रहण कर व अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने पर अथवा अन्य अनियमितता पाये जाने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाय।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में तहसील गौरीगंज में जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह एवं उपजिलाधिकारी दिग्विजय कुमार सिंह, तहसील तिलोई में जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह एवं उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, तहसील अमेठी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हरिओम मिश्रा एवं उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी तथा तहसील मुसाफिरखाना में अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पाण्डेय एवं उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया द्वारा सघन छापेमारी की गयी जिसके तहत आज जनपद के 24 प्रतिष्ठानों में सघन छापेमारी कर 11 नमूने लिये गये एवं 03 विक्रेताओं मौर्या बीज भण्डार गौरीगंज, तेज बहादुर मौर्या बीज भण्डार भोंये व शमीम बीज भण्डार अमेठी के अभिलेख पूर्ण न होने से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में सिंह बीज भण्डार, तिवारी खाद भण्डार, मौर्या बीज भण्डार, मधुसूदन खाद एवं बीज भण्डार, पाण्डेय बीज भण्डार गौरीगंज, पाण्डेय खाद एवं बीज भण्डार टिकरिया, जायसवाल बीज भण्डार, मुंशीगंज, यादव बीज भण्डार मुंशीगंज, शमीम बीज भण्डार, अशरफी खाद भण्डार, शिवम बीज भण्डार, राजधानी बीज भण्डार, द्वारका बीज भण्डार अमेठी, एग्री क्लीनिक एवं बिजनेस सेन्टर भवसिंहपुर, वर्मा बीज भण्डार विशेषरगंज, संतोष खाद भण्डार बारामासी, दान बहादुर खाद विक्रेता मोहनगंज, सम्राट खाद एवं बीज भण्डार मोहनगंज, रबी खाद भण्डार, जमील खाद एवं बीज भण्डार शाहमऊ, मौर्या बीज भण्डार, पटेल बीज भण्डार, कृषक सेवा केन्द्र शाहमऊ, खेतीबाड़ी बीज भण्डार जगदीशपुर, शादाब खाद भण्डार रानीगंज, मौर्या बीज भण्डार बाजार शुकुल व अमन खाद भण्डार बाजार शुकुल के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गयी।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सभी बीज विक्रेताओं को निर्देशत किया गया कि वह बीज का जमाव चेक करने के पश्चात ही बीज बिक्री करें एवं कैशमेमो अवश्य दें तथा सभी किसानों से अपील की है कि यदि किसी विक्रेता द्वारा कैशमेमो अथवा अन्य प्रकार की गड़बडी दिखाई देने पर जिला कन्ट्रोल के मो.नं-7839882412 पर तत्काल शिकायत करें।
जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी
प्रदीप सिंह संवाददाता अमेठी