अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना को लेकर की जा रही सभी तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया एवं जो भी छोटी-मोटी कमियां पाई गई उन्हें शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, अमित सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।
प्रदीप सिह जिला संवाददाता