चौरी चौरा : पतंजलि योग समिति, हरिद्वार के तत्वाधान में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 17 जून 2024 दिन सोमवार से 21 जून 2024 दिन शुक्रवार, प्रात: 5:00 बजे से प्रात: 7:00 बजे तक शहीद स्मारक, चौरी चौरा के प्रांगण में आयोजित हो रहा है, सभी योग साधकों से निवेदन है कि प्रतिदिन समय से उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लें एवं शिविर को सफल बनाएं।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक भगवती प्रसाद गुप्त (तहसील प्रभारी) डॉo घनश्याम लाल (योग प्रशिक्षक) श्रीमती लीला यादव (महिला तहसील प्रभारी) संतोष मौर्या (किसान प्रभारी) विश्वजीत जायसवाल (युवा प्रभारी/संवाद प्रभारी) के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित है।आज शहीद स्मारक परिसर, चौरी चौरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग शिविर के दूसरे दिन दीप प्रज्ज्वलन पतंजलि योग समिति (युवा भारत) के जिला प्रभारी बड़े भाई आदरणीय दीपक गुप्ता एवम वरिष्ठ भाजपा नेता/ पूर्व विधायक प्रत्याशी आदरणीय विजय कुमार जी के द्वारा किया गया एवम योग प्रशिक्षक भगवती प्रसाद गुप्त (तहसील प्रभारी) डॉo घनश्याम लाल (योग प्रशिक्षक) एवम विश्वजीत जायसवाल (युवा प्रभारी/संवाद प्रभारी) के उपस्थिति में योग साधकों को योगासन के माध्यम से निरोग रहने के उपाय बताए गए।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर