अमेठी 21 जून 2024 जिले के गौरीगंज में प्रस्तावित दीवानी न्यायालय परिसर की झाड़ियों में लगी भीषण आग से क्षेत्र के तीन किलोमीटर के इलाके में धुआ ही धुआं झा गया यही तमाम जंगली जानवर झुलस गये और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग की चपेट में आ गयी।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणो का पता नहीं चल सका है अमेठी के जामो रोड डीएम आवास के निकट प्रस्तावित दीवानी न्यायालय की झाड़ियो में आग लगने की सूचना मिली जिस पर काबू कर पाने के लिए कई दमकल गाड़ियो को बुलाया गया जिसमें एक दमकल की गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई जिससे उसका कुछ हिस्सा जल गया आग पर काबू पा लिया गया है बताते चलें कि इस आग से उसमें रह रहे तमाम जंगली जानवरों की झुलसने से मौत हो गयी लगभग 3 किलोमीटर तक धुआ ही धुंआ छा गया।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी