संबंधित अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को संदर्भ की नियत दिनांक से 3 दिन पूर्व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान माह जून में डिफाल्टर की नियत दिनांक के अंतिम दिन तक लंबित रखने वाले अधिकारियों क्रमशः मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 41, उप कृषि निदेशक, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जायस, सहायक महानिदेशक निबंधन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एलडीएम, परियोजना अधिकारी नेडा, अधिशासी अभियंता जल निगम, जीएमडीआईसी, सीओ अमेठी, तहसीलदार तिलोई व गौरीगंज, खंड विकास अधिकारी तिलोई, संग्रामपुर व भादर, पूर्ति निरीक्षक अमेठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी गौरीगंज, जगदीशपुर व मुसाफिरखाना को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में शिकायतों का समयांतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने एवं शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले विभागों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी