वाराणसी– मेरा सपना था कि मैं IPS अफसर बनूं। आज मेरी इच्छा पूरी हो गई। यह कहना हैं एक दिन के ADG वाराणसी जोन बने कैंसर पीड़ित UKG के छात्र प्रभात कुमार रंजन का। मंगलवार को वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने सात साल के कैंसर पीड़ित बालक का सपना पूरा किया। उन्होंने उसे एक दिन का एडीजी जोन बनाया गया।प्रभात ने सशस्त्र बल के साथ एडीजी का चार्ज लिया। पूरी प्रक्रिया के बीच आफिस में पुलिसकर्मियों और गारद ने सलामी दी। इस दौरान एडीजी ने कार्यालय और परेड का निरीक्षण किया।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर