करहल : कस्बे की थाना कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया जिसमें थाने में रखे अभिलेखों को चेक किया जिसमें रजिस्टर नंबर 4 को जांच की। इस दौरान उन्होंने थाने में रखें असलाह, माल खाना, बैरक, आरक्षी आवास, किचन और थाने के पूरे कैंपस का भ्रमण कर साफ सफाई भी देखी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस में नए-नए सुधार किए जाएं तथा उसका प्रभावशाली ढंग से पालन भी किया जाए इसी को देखते हुए छमाही औचक निरीक्षण है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए वंचितों को सर्विलांस के माध्यम से गिरफ्तारी एवं 110 जी के तहत चिन्हित किया जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी का अभियान भी चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना न घाट सके इसके लिए पुलिस ने पूरा इंतजाम कर लिया है रोजाना पुलिस ग्रस्त कर रही है पुलिस पेट्रोलिंग रात्रि में बढ़ा दी गई है तथा जो भी कमियां है उसमें सुधार किया जा रहा है। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, चौकी असरोही इंचार्ज राजकुमार, चौकी कस्बा प्रभारी आदि मौजूद रहे। औचक निरीक्षण से पहले एसआई राजकुमार द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर सलामी दी गई।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
7300507250