जिला वृक्षारोपण समिति की जिलाधिकारी ने की बैठक।
20 जुलाई 2024 को जनपद में आयोजित होगा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु जन सामान्य से की अपील।
विभागों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधारोपण करने के दिए निर्देश
अमेठी। शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद में 20 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने बताया कि इस वर्षाकाल में शासन द्वारा जनपद अमेठी को 4364560 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है जिसमें वन विभाग को 2002400 पौधे लगाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं इसके अतिरिक्त पर्यावरण विभाग को 305000, ग्राम विकास विभाग को 1256000, राजस्व विभाग को 105000, पंचायती राज विभाग को 128000, उद्योग विभाग को 20000, नगर विकास विभाग को 17000, लोक निर्माण विभाग को 11000, सिंचाई विभाग को 12000, कृषि विभाग को 266000, रक्षा विभाग को 5000, पशुपालन विभाग को 9000, विद्युत विभाग को 6720, बेसिक शिक्षा विभाग को 17600, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 8000, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 4000, उच्च शिक्षा विभाग को 16000, श्रम विभाग को 900, स्वास्थ्य विभाग को 14000, परिवहन विभाग को 900, पुलिस विभाग को 5040 तथा उद्यान विभाग को 155000 पौधों को रोपित किए जाने का लक्ष्य आवंटित है। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आवंटित लक्ष्य के अनुसार सभी लोग निर्धारित पौधशाला से पौधों के उठान का कार्य प्रारंभ कर दें और 20 जुलाई को एक ही दिन शत प्रतिशत पौधों को लगाएं और उन सब की जियो टैगिंग भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान में मा0 जनप्रतिनिधियों व जन सामान्य की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से आवाह्न करते हुए कहा कि इस वर्षा काल में “एक पेड़ मां के नाम” अवश्य लगाएं एवं लगाए गए पेड़ों की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे की खुदाई नहीं की गई है वह 20 जुलाई से पूर्व अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गड्ढे की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान वाले दिन शत प्रतिशत पौधों को लगाया जाए एवं इसके बाद उनकी नियमित देखभाल भी की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी