गोरखपुर : चौरी चौरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर अटरिया में टुल्लू पंप से पानी चला रहे 45 वर्षीय राजू निषाद का विद्युत लाइन मारने से 2 जुलाई को सायं काल लगभग 5:00 बजे मृत्यु हो गई मृतक को दो लड़के एवं एक लड़की है जिनका नाम अरुण वह देवानंद है लड़की का नाम मनीषा जिसकी उम्र 25 साल अरुण का उम्र 22 साल देवानंद का उम्र 20 साल है।
रिपोर्टर राजकुमार निषाद