गोरखपुर 29 जुलाई 24। अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०)विनीत कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता की सह अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में दोनों अपर जिलाधिकारी गणांे ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं इनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों की प्रत्येक समस्या के समाधान एवं उचित व्यापारिक माहौल देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों की प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लें तथा सहयोगात्मक भाव के साथ उनका ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार सिंह ने सभी व्यापारिक स्थलों पर शुद्ध पेयजल, चुस्त दुरुस्त साफ सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, फॉगिंग, शौचालय की व्यवस्था की सुनिश्चित करने के साथ व्यापारिक स्थलों तथा गलियों को अतिक्रमण से मुक्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक की शुरुआत में पूर्व की बैठक में उठाए गए समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई। चैंबर ऑफ कॉमर्स गोरखपुर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने दुकानों के 15 वर्ष के अनुबंध के उपरांत नवीनीकरण हेतु एक निश्चित समय सीमा देने का अनुरोध अपर जिलाधिकारी से किया और मांग किया कि समय दिए बिना नवीनीकरण निरस्त न किया जाय। इस पर अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि व्यापारियों को नवीनीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी देकर उनका नवीनीकरण किया जाय। बैठक में व्यापारियों ने रेती चौराहे एवं विजय चौराहा से लेकर अग्रसेन चौराहा तक जाम एवं अतिक्रमण की समस्या को उठाया। इस समस्या के निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम तथा ट्रैफिक विभाग को निर्देशित किया। बैठक में नवीन ट्रांसपोर्ट नगर में निर्मित सीसी रोड के बगल में नाली तथा फुटपाथ न होने की समस्या को उठाया जिसके निस्तारण के लिए अध्यक्ष महोदय ने नगर निगम को निर्देशित किया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने व्यापारिक क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया आदि रोगों से रोकथाम के लिए फॉगिंग कराने का अनुरोध अपर जिलाधिकारी से किया जिसके लिए अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया।
बैठक में सभी विभागीय अधिकारी गण के साथ जनपद के वरिष्ठ व्यापारीगण संजय सिंघानिया, प्रकाश नारायण पाण्डेय, मणि नाथ गुप्ता, अभिषेक शाही, आनंद गुप्ता, अनिल अग्रवाल आदि व्यापारी प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ