Wed. Jan 8th, 2025

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) योजना को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन

By admin Jan 7, 2025

पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

अमेठी। आज जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) योजना के जनपद में सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उद्योग विभाग के अधिकारी, बैंकर्स, उद्यमी व कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपयुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को उत्पाद/सेवा संबंधी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़ना है। योजना के प्रथम चरण में रू. 5 लाख तक की परियोजना हेतु 4 वर्षो तक 100% ब्याज तथा गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15%, ओबीसी को 12%, एससी/एसटी/दिव्यांग को 10% का अंशदान जमा करना होगा, परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान एवं 4 वर्षों तक सीजीटीएमएसई प्रतिपूर्ति देय होगी, परियोजना लागत में भूमि/भवन व्यय सम्मिलित नहीं होगा तथा कुल परियोजना लागत का न्यूनतम 10% टर्म लोन के रूप में होना अनिवार्य होगा, द्वितीय चरण के लिए प्रथम चरण में लिए गए मूलधन/पेनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यर्थी पात्र होगा, रुपए 10 लाख तक परियोजना स्थापित की जा सकेंगी परंतु रुपए 7.5 लाख तक के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान 3 वर्षों तक दिया जाएगा, ऋण में परियोजना लागत का न्यूनतम 10% टर्म लोन अनिवार्य होगा तथा इसमें वर्कशॉप/वर्कशेड की लागत शामिल की जा सकेगी।

सीजीटीएमएसई कवरेज 3 वर्षों तक का होगा। योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष हो, न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण, इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष को वरीयता दी जाएगी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एससी/एसटी/ओबीसी प्रशिक्षण योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित अथवा किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान से कौशल संबंधी प्रमाण पत्र/डिग्री/डिप्लोमा आदि प्राप्त हों। आवेदन करने के लिए आवेदक को एमएसएमई पोर्टल https://msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन के पश्चात जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र में ऑनलाइन प्राप्त आवेदन का परीक्षणोंपरांत ऑनलाइन रूप से बैंकों को भेजा जाएगा, बैंकों के स्तर पर प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध रूप से ऋण स्वीकृत/वितरण किया जाएगा। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है हमारे जनपद के जो युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं वह अपना आवेदन शीघ्र कर दें यह योजना बहुत ही अच्छी है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को इस योजना को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, सभी बैंकर्स को योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को त्वरित गति से निस्तारित करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यशाला के दौरान उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया, जिला सेवायोजन अधिकारी, एलडीएम, उद्यमी, बैंकर्स सहित कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा उपस्थित रहे।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *