Wed. Jan 8th, 2025

वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति की अध्यक्षता में सेवानिवृत्ति हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई आयोजित

By admin Jan 7, 2025

अमेठी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति श्री पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में व समिति के सदस्य माननीय सदस्य विधान परिषद श्री सलिल बिश्नोई, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री उमेश द्विवेदी, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री अरुण पाठक की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार सुल्तानपुर में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक सहित अन्य समस्त जनपद अमेठी के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा सभापति महोदय का बुके देकर स्वागत किया गया।

बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के अंतर्गत जनवरी 2019 से दिसंबर 2022 के मध्य विभिन्न विभागों के सेवानिवृत हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों के संबंध में बिंदुवार समिति को अवगत कराया गया। इस दौरान समिति के माननीय सभापति द्वारा अधिकांश विभागों के लंबित प्रकरण अवशेष ना होने पर प्रसन्नता व्यक्त की, अधिकांश विभागों के जो भी प्रकरण लंबित थे वे सभी शासन स्तर से लंबित हैं।

माननीय सभापति द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक व समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा छात्रों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली छात्रवृत्ति के संबंध में सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर अधिकाधिक छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचाएं। इसी प्रकार माननीय सभापति द्वारा कृषि विभाग, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को लाभ पहुंचाएं। इसके साथ ही माननीय सभापति द्वारा बैठक में मृतक आश्रित से संबंधित लंबित प्रकरणों पर विभागवार चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा माननीय सभापति सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समिति द्वारा सुझाए गए सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन संबंधित विभागों से समय सुनिश्चित कराया जाने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *