मतदेय स्थलों का पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण
करहल : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जनपद की पुलिस मुस्तैद रूप से काम कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने सर्कल के तीनों थानों में पड़ने वाले मतदेय स्थलों में ब्लॉक बरनाहल के प्राथमिक विद्यालय नगला भाई खां, कनिकपुर खिजरपुर, सोथरा, मढ़ामई, नगला भोपाल, नगला मानधाता आधा दर्जन से अधिक मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अलग-अलग मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया है, व्यवस्थाएं अच्छी मिली है। मतदाताओं को वोट डालने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।इस मौके पर बरनाहल इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
7300507250