बदायूं- प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार आज बदायूं पहुंचे शिवपाल सिंह।आज से शिवपाल सिंह यादव का तीन दिवसीय बदायूं दौरा।बदायूं पहुंचने पर शिवपाल सिंह का सपाइयों ने किया जोरदार स्वागत।थोड़ी देर में उझानी स्थित ज्ञान बैंकट हाल में करेंगे प्रेसवार्ता।स्वागत समारोह के दौरान नुक्कड़ सपा में शिवपाल का बयान।
बदायूं नेताजी की सरजमीं है यहां की जनता का हमेशा आशीर्वाद रहा।अखिलेश यादव का आदेश मिला तो मैं लोगों के बीच सेवा करने आ पहुंचा।सपा और इंडी गठबंधन मिलकर 80 की 80 सीटें भाजपा को हरायेंगे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
24 न्यूज़ एचडी वायदा सच का
7300507250