करहल : कस्बा के सदर बाजार निवासी अनिलेश द्विवेदी को पुलिस ने शांति भंग की धारा में मंगलवार को शाम के समय चालान कर दिया। 2 दिन पहले रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करहल आए हुए थे। उस समय अनिलेश द्विवेदी और उनके साथ आई महिला प्रीति तिवारी जमीन संबंधी मामले को लेकर बृजेश पाठक से मिलने की जिद कर रहे थे। उस समय डिप्टी सीएम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस वजह से सीओ संतोष कुमार सिंह और इंस्पेक्टर ललित भाटी ने यह कहकर मिलाने से रोक दिया कि बैठक के बाद आप लोग मिल लेना। इतना सुनकर अनिलेश द्विवेदी ने पुलिस से अभद्रता की थी। इसी को लेकर पुलिस ने अनिलेश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
सायमुल हसन संपादक