गुलहरिया/गोरखपुर। नाहरपुर क्षेत्र में स्थित ज्योति इंटर कालेज में “हर घर तिरंगा” अभियान की सफलता के लिए मंगलवार को लंबी मानव श्रृंखला बनाकर जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास सहकारी बैंक के सभापति संतराज यादव ने भारत माता के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस दौरान कालेज छात्र-छात्राएं देश की एकता व अखंडता के लिए अपना योगदान देने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोष , चंद्रशेखर आजाद , रानी लक्ष्मीबाई , महात्मा गांधी समेत अनेक विभिन्न महापुरुषों की वेशभूषा पहनकर देशभक्ति का संदेश देते नजर आए।शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीयों के साथ अन्य लोग भी हाथों में तिरंगा लेकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए।प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को अपने अपने घरों पर तिरंगा लगा कर देश भक्ति व राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने का संदेश देना होगा। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाला हर घर तिरंगा अभियान अपने वीर बलिदानियों को याद व नमन करने का दिन है।एक सशक्त देश ही अपने नागरिकों की सुरक्षा और संप्रभुता की गारंटी दे सकता है। इसलिए हम सभी को बिना किसी भेदभाव के एक होकर देशहित के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर अष्टभुजा प्रसाद मिश्र, विनीत विश्वकर्मा ,अजय कुमार यादव , इम्तियाज हुसैन खान,अमरेंद्र प्रजापति, रमेश चन्द पांडेय,मनीष विश्वकर्मा, मधु उपाध्याय,रश्मि सिंह,गीतू कुमारी,काजल शर्मा,प्रिया गुप्ता, संजय कन्नौजिया, निकेश कुमार,श्रेया सिंह,आदित्य जायसवाल, सचिन सिंह,जय कृष्ण पटेल,अवधेश कुमार वर्मा,सुभाष यादव, सुरेन्द्र चौधरी, जय श्री चक्रवर्ती, प्रतिमा पाठक, हुस्न जहां, सुषमा शर्मा, श्रुति ठाकुर, मनिता मौर्या, पुनीता पांडेय, प्रतिमा पांडेय अजोरी प्रजापति, अनुपमा मिश्रा, लक्ष्मी यादव,भोला नाथ यादव आदि मौजूद रहे।
परमानन्द दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर