कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल पर पुस्तक संग्रहालय का फीता काटकर किया उद्घाटन
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल पर पुस्तक संग्रहालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज बुक डोनेशन (किताबों का दान) कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है इसके माध्यम से जरूरतमंद हर बच्चे तक विभिन्न प्रकार की किताबें पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने जन सामान्य से पुस्तक दान की अपील भी किया और कहा कि आओ हम सब मिलकर कदम बढ़ाए, किताबों को हर बच्चे तक पहुंचाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी