Mon. Dec 23rd, 2024

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद वक्षारोपण

By admin Aug 24, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर विषम जलवायु परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अन्तर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य संपूर्ण इज्जतनगर मंडल पर चलाया जा रहा है। न्यू माॅडल रेलवे काॅलोनी, डिस्पेेंसरी के सामने, रोड संख्या-8 में सात एकड़ बंजर भूमि पर अनेक फलदार वृक्ष जैसें-आम, जामुन, नीम, नीबू, बेल, अमरुद इत्यादि के साढ़े चार हजार वृक्ष रोपे गये। जिसमें एन.जी.ओ., स्कूली बच्चों एवं रेल परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर रोपित किये गये पौधों के परवरिश की जिम्मेदारी ग्रहण की।

इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर लगभग 6100 वृक्षों का पौधारोपण किया गया। वृक्षारोपण विभिन्न स्थानों पर किया गया जैसे रेलवे कालोनी, पार्क, रेलवे की खाली पड़ी भूमि, लेवल क्रॉसिंग, रेलवे पटरियों के किनारे, और कोचिंग डिपो, ट्रेनसेट डिपो सी0बी0गंज, टीआरडी डिपो जैसी विभिन्न इकाइयाँ को शामिल कर किया गया। इस वर्ष के अभियान की एक प्रमुख उपलब्धि इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर एक शहरी वन का निर्माण किया गया है। यहां, मियावाकी विधि का उपयोग कर 24 से अधिक स्थानीय प्रजातियों के लगभग 4,000 पौधे 1,000 वर्ग मीटर भूमि पर लगाए गए है। इसके साथ ही 15 अगस्त को रेलवे के विभिन्न स्थानों पर व स्कूलों में बच्चो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अब तक लगभग सफलतापूर्वक 1.70 लाख पौधे लगाए लगाये जा चुके है एवं पेड़ लगाने का कार्य निरन्तरता के साथ किया जा रहा जिससे कि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *