Mon. Dec 23rd, 2024

ऑडिटोरियम में जोनल नाट्क प्रतियोगिता अस्तित्व का सवाल नाटक का मंचन किया गया

By admin Aug 24, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली । रेलवे आडिटोरियम गोरखपुर में राजभाषा विभाग द्वारा संचालित जोनल नाट्य प्रतियोगिता में इज्जतनगर मण्डल की नाट्य टीम रेल रंगमंच, इज्जतनगर ने कुमार जितेन्द्र द्वारा लिखित एवम् अजय ठाकर व कुमार जितेन्द्र द्वारा निर्देशित नाटक ‘अस्तित्व का सवाल‘ का मंचन किया गया। जिसमें राकेश कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार, किरण कश्यप, स्नेहा, ज्योति शुक्ला एवं शिव सिंह ने अपनी भूमिकाओं के साथ बेहतर न्याय किया। पर्यावरण की समस्या पर आधारित इस नाटक में कुमार जितेंद्र ने राहगीर और ग्रामीण की भूमिका निभाई, वहीं अजय ठाकर ने सूत्रधार एवं ग्रामीण की भूमिका निभाई। राकेश कुमार ने पेड़ की भूमिका में दमदार प्रदर्शन किया। इस नाटक में एक तरफ अंधाधुंध पेड़ कटाई की आलोचना की गई है और दूसरी तरफ वैज्ञानिक सोच को समझने तथा धार्मिक अंधता से दूर रहने का आह्वान किया गया। नाट्य प्रतियोगिता का उद्घाटन महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर द्वारा किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल हिंदी को प्रोत्साहित करते हैं वरन् भारतीय संस्कृति की छटा भी बिखेरते हैं। अपर महाप्रबंधक श्री डी.के. सिंह ने इज्जतनगर मण्डल के कलाकारों सहित सभी को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इज्जतनगर मंडल की टीम ने बेहतर संकल्पना पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया तथा उन्होंने आगे कहा कि इज्जतनगर का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व एक दशक के अंतराल के बाद हुआ है जो एक गौरव की बात है। आशा है कि यह प्रतिनिधित्व अब लगातार जारी रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने मंडल द्वारा नाट्य प्रस्तुति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सबकी प्रशंसा हासिल करने पर नाट्य कलाकारों को हार्दिक बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी मंडल के नाट्य कलाकार उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर ना केवल नाट्य प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेंगे बल्कि अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध करके सभी दर्शको के मस्तिष्क पटल पर सदा के लिए अमिट छाप छोड़ने में सफल होंगे।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *