Mon. Dec 23rd, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले अराजकता गुंडागर्दी सपा के डीएनए का हिस्सा, नवाब ब्रांड इनका वास्तविक चेहरा

By admin Sep 3, 2024

पूर्व की सरकार में वीवीआईपी जनपद कहा जाता था, लेकिन फिर भी अपनी पहचान पाने के लिए मोहताज था

मैनपुरी । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु रू. 03 अरब 61 करोड़ 37 लाख की 379 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, उद्यान, कृषि विभाग की संचालित योजनाओं के अन्तर्गत कृषकों को कृषि यंत्र चाबी, अनुदान, स्वयं सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिमिट, छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन, टैबलेट, वितरित करने के उपरांत उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मैनपुरी ऋषि-मुनियों की धरती है, यह जनपद च्यवन ऋषि, मयन ऋषि जैसे महान ऋषियों की तपोस्थली है, इस जनपद के लोगों ने स्वाधीनता संग्राम में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की, स्वाधीनता आन्दोलन में जनपद के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, लेकिन इस जनपद को अपने गौरवमयी इतिहास की भांति पहचान नहीं मिल सकी, जिसका कारण पूर्व की सरकारें रहीं। उन्होने कहा कि पिछले साढ़े 07 वर्षों में जनपद के सर्वागींण विकास के लिए तमाम योजनाएं लागू की गयीं, आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास हुआ है, इनके पूर्ण होने के पश्चात मैनपुरी जनपद विशेष तौर पर करहल क्षेत्र के लोगों को मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा, व्यापारियों का सम्मान, नौजवानों को रोजगार, महिलाओं के स्वावलाम्बन, किसानों के आत्मनिर्भर होने के फलस्वरूप प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़़ रहा है, 25 करोड़ प्रदेशवासियों की आवाज उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य नहीं बल्कि देश के विकसित प्रदेश के रूप में प्रदर्शित कर रही है, आज उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, नौजवानों के स्टार्टअप का मॉडल प्रदेश प्रस्तुत कर रहा है।


मा. मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत् साढ़े 07 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में साढ़े 06 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी, 02 करोड़ नौजवानों को निजी क्षेत्र में निवेश के माध्यम से नौकरियां प्रदान करने का कार्य हुआ, 07 लाख से अधिक युवाओं को अपना स्टार्टअप रोजगार प्रारंभ करने के लिए बैंकों के माध्यम से सस्ती ब्याज दर पर अनुदान सहित ऋण उपलब्ध कराकर उद्योगों की स्थापना कराई गई। डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वह कर दिखाया, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध केंद्र-प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य कर रही है, आज प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है, यही वजह है कि अभी हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश में रू. 40 लाख करोड़ का निवेश हुआ, प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर के मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है, आज प्रदेश में एक्सप्रेसवे, हाईवे इंटर स्टेट कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व उ.प्र. देश की 07वीं अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश था लेकिन आज उ.प्र. देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, आज उ.प्र. देश की नंबर-02 की अर्थव्यवस्था है, हम सबको मिलकर अगले 03-04 वर्षें में इसे देश की पहली अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाना है ताकि यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कान हो, प्रत्येक युवा के हाथ में रोजगार हो।
प्रदेश के मुखिया ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में व्यापारी सुरक्षित नहीं था, प्रदेश में निवेश का माहौल ही नहीं था, लेकिन आज व्यक्ति सुरक्षित है, पूंजी भी सुरक्षित है, बेटी, व्यापारी भी सुरक्षित है, प्रदेश में युवाओं को सम्मान मिल रहा है, आज अन्नदाता किसान का भी सम्मान है, नारी सशक्तिकरण के लिए भी तमाम योजनाएं संचालित है। उन्होंने कहा कि मात्र 01 सप्ताह के अंदर दूसरी बार पूरी सरकार विधानसभा क्षेत्र करहल में मौजूद है, पूरे क्षेत्र के विकास के लिए तमाम योजनाएं संचालित की गई, तमाम योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास हुआ। उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व जब जनपद मैनपुरी के युवा किसी अन्य जनपद, प्रदेश में जाते थे, तो उन्हें शक की नजर से देखा जाता था, उन्हें सम्मान नहीं मिलता था, अपमानित होना पड़ता था, होटल, धर्मशाला में कमरे नहीं मिलते थे लेकिन आज जनपद के युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू की आस्था का सम्मान होगा, काशी में काशी विश्वनाथ का मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में जन्माष्टमी के आयोजन पर सरकार ने रोक लगा दी थी लेकिन अब प्रदेश के समस्त 1585 थानों, 75 जनपदों, समस्त जेलों, पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का त्योहार पूरी भव्यता के साथ मनाया गया, सभी शहरों, हर गांव में धूम-धाम के साथ जन्माष्टमी का त्योहार आयोजित हुआ।
उन्होने कहा कि यह जनपद पूर्व की सरकार में वीवीआईपी जनपद कहा जाता था, लेकिन फिर भी अपनी पहचान पाने के लिए मोहताज था, यहां के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया, यहां के लोगों के सामने उनके अस्तित्व का संकट पैदा किया, सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया, अराजकता, गुण्डागर्दी इनके डीएनए का हिस्सा है और प्रदेश में इनका मॉडल विकास का नहीं बल्कि विकास के कार्यों में लूट मचाने का है, इनके कारनामे अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता के द्वारा किया गया अपमान, लखनऊ में एक बेटी को गिराने का कार्य किया, इनके वास्तविक कारनामे कन्नौज में देखने को मिले, नवाब ब्राण्ड इनका वास्तविक चेहरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का कार्य किया, गरीबों के कल्याण की धनराशि में लूट की, युवाओं को मिलने वाली नौकरी के नाम पर ठगी की गई, मौजूदा सरकार बिना भेद-भाव के हर क्षेत्र के विकास कार्य किये, आज योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरी मिल रहे हैं। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में दंगे नहीं होते, किसी की जमीन पर कब्जे से नहीं होते, किसी व्यापारी का अपहरण नहीं होता, महिलाओं, बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है, इतनी कठोर कार्यवाही हो रही है कि आगे आने वाली 07 पीढ़ियां अपराध करने की जुर्रत नहीं कर सकेगी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मार्कण्डेय, च्यवन ऋषि की भूमि पर प्रदेश के मुखिया का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल में सबसे ज्यादा उत्पीड़़न झेला है, भूमि पर अनाधिकृत कब्जे, महिलाओं, बेटियों के साथ अत्याचार भी इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा हुये, यह क्षेत्र का दुर्भाग्य रहा कि इसे अपना प्रतिनिधि नहीं मिल पाया, लगातार सैफई परिवार यहां से सत्ता पर काबिज रहा, यहां वर्ग विशेष के लोगों द्वारा अनाधिकृत कब्जे किए गए, महिलाओं, बालिकाओं का अपमान किया, पुलिस की भर्ती में बाप-बेटे एक साथ सफल होकर भर्ती होते थे, जुगाड़ के आधार पर सरकारी विभागों में नौकरियां मिलती थीं, लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती परीक्षा के साथ-साथ सभी परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराकर पात्रों को चयनित कराया गया, अभी हाल ही में देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा निष्पक्षता, शांतिपूर्ण एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न हुई। उन्होने कहा कि मैनपुरी, करहल, बरनाहल, घिरोर क्षेत्र के विकास के लिए तमाम योजनाएं संचालित हैं, क्षेत्र के ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व के मंदिरों का पर्यटन विकास का कार्य हुआ।
पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2017 से पहले उ.प्र. बीमारू प्रदेश था, अपराध, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था, प्रदेश में कोई बड़ा व्यापारी, कम्पनी निवेश करने के लिए नहीं आते थे, लेकिन विगत् 07 वर्षों में प्रदेश की तस्वीर, तकदीर बदलने का कार्य मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन, नेतृत्व में हुआ हैै, आज प्रदेश कानून व्यवस्था की दृष्टि से देश में नंबर-01 पर है, कोई गुंडा, अपराधी, माफिया, दबंग गरीबों को सता नहीं सकता, महिलाओं-बेटियों को परेशान नहीं कर सकता, आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार देश-प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यक्रमों पर आधारित, रोजगार मेला में उपलब्ध कराए गए रोजगार, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को उपलब्ध कराये गये ऋण स्वीकृति पत्र, छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराये गये टैबलेट, स्मार्टफोन पर आधारित संक्षिप्त लघु फिल्म प्रसारित की गयी। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, इलैक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अजीत सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविन्द भदौरिया, पैक्सफेड चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह राठौर, अध्यक्ष नगर पंचायत बरनाहल, घिरोर शशि गुप्ता, यतेन्द्र जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, अरविन्द चौहान, शिवदत्त भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, संतोष सिंह, दुर्विजय सिंह, अनुजेश प्रताप सिंह, सत्यपाल यादव, ममता राजपूत, योगेन्द्र गुप्ता, डॉ धीरज यादव, प्रेमचन्द्र कश्यप के अलावा नगर निकाय अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, अन्य जन-प्रतिनिधि, आयुक्त आगरा मंडल आगरा रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डा. अनीता सहगल वंसुधरा ने किया।

सायमुल हसन संपादक

7300507250

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *