अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीपुर में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना तुलसीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया, मौके पर कार्य की प्रगति बहुत धीमी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान से गांव में पाइप लाइन डाले जाने की जानकारी ली जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य अभी किया जा रहा है करीब 150 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है अभी 200 घरों में और कनेक्शन दिया जाना शेष है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, डीसी मनरेगा शेर बहादुर सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी