प्रयागेश्वर कुमार उपाध्याय जो आज सप्तम दीक्षांत समारोह श्री राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज से संबंध विद्यालय शंभू नाथ ला इंस्टीट्यूट से 5 वर्षीय विधि स्नातक पाठ्यक्रम में, ब्रोंज मैडल महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया इस उक्त कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र कुमार उपाध्याय एवं राज्य शिक्षा मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी वाइस चांसलर श्री अखिलेश कुमार सिंह आदि मंच पर उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त पूरे ऑडिटोरियम में गणमान्य व्यक्तियों, देवियों एवं सज्जनों, बच्चों की संख्या लगभग 900 से 1000 के मध्य रही प्रयागेश्वर कुमार उपाध्याय मूल रूप से ग्राम भैसही रामदत्त पोस्ट चौरी चौरा जनपद गोरखपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं ,इनके पिता श्री दिलीप कुमार उपाध्याय उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग प्रयागराज में स्थानीय अभी- सूचना इकाई में उप निरीक्षक के पद पर हैं एवं उनकी माता श्रीमती अर्चना उपाध्याय गृहणी है जो प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन के मकान संख्या टाइप -2/29 मे निवासीत है!
प्रयागेश्वर कुमार उपाध्याय की शिक्षा प्रारंभ से केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट में कक्षा (एक) १से १२ तक हुई है कक्षा 10 में भी उच्च अंक प्राप्त किए थे एवं कक्षा 12 में भी उच्च अंक प्राप्त किए थे, प्रयागेश्वर बताते हैं की जनमानस को न्याय दिलाने के लिए मैं आगे भी शिक्षा ग्रहण करके जनता के उन लोगों की विशेष रूप से मदद करूंगा जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं आर्थिक कमजोरी के कारण माननीय न्यायालय तक जा पाने मे भी असमर्थ रहते हैं समय आने पर उनके लिए अतिरिक्त समय निकालकर विशेष कार्य करूंगा, यह दोनों कार्य विधि से ही संबंधित है ,जो पूरे मनोयोग से भविष्य में मुझे करना है वर्तमान समय में मास्टर ऑफ़ लॉ की शिक्षा बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ से ग्रहण कर रहे हैं! अपने शिक्षा में प्रेरणा स्रोत के रूप में अपने बाबा स्वर्गीय रामविलास उपाध्याय एवं दादी श्रीमती प्रभावती देवी जी के साथ-साथ अपनी माता श्रीमती अर्चना उपाध्याय को देते हैं, कहते हैं कि मेरी मां तो किसी भी समय एक ही बात करती हैं की उच्च शिक्षा ग्रहण करके एक अच्छा इंसान बनिए जब आप एक अच्छा इंसान बनेंगे तो दूसरे की दुख दर्द को समझेंगे और यदि आपसे संभव होगा तो उसका आप निवारण कर सकेंगे ब्रोंज मेडल उनके परिवार में बड़े पिता अभिमन्यु उपाध्याय दीनदयाल उपाध्याय एवं बड़े भाई सतीश ,अंकित, हरि ओम, शशांक उपाध्याय, कुमार उपाध्याय प्रसन्न चित आदि।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर