Fri. Dec 20th, 2024

फ्लैग मार्च के दौरान दरोगा को पड़ा दिल का दौरा, मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर

By admin Dec 6, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस और जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए संग्रामपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा था। इसी दौरान संग्रामपुर थाने में तैनात दरोगा राकेश कुमार पांडेय (57) को पैदल गश्त के दौरान दिल का दौरा पड़ गया।

मस्जिद के पास गिर पड़े दरोगाघटना शीतलागंज रोड पर कनू गांव स्थित मस्जिद के पास की है, जहां गश्त के दौरान दरोगा अचानक गिर पड़े। मौके पर मौजूद साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्हें संग्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया।

फाइल फोटो – राजेश कुमार पांडेय एसआई

हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस विभाग में शोक की लहरसंग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ईश नारायण मिश्र ने बताया कि मृतक दरोगा राकेश कुमार पांडेय कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवा गांव के रहने वाले थे। वे पिछले डेढ़ साल से संग्रामपुर थाने में तैनात थे। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। दरोगा की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी कर्मियों ने उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *