जनपद- प्रतापगढ़ थाना अन्तू अपराध में संलिप्त अपराधी कितना हि शातिर क्यों न हो तेज तर्रार अन्तू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह की नजरों से बच नहीं सकते हैं ।।🔹 प्रतापगढ़ पुलिस तेज तर्रार अन्तू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी🔹 हत्या के प्रयास के अभियोग में 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार🔹 थाना अन्तू पुलिस टीम नें थाना क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर मोड़ के पास से 05 अभियुक्तों को 01 मोटर साइकिल ग्लैमर के साथ किया गया गिरफ्तार🔹 अभियुक्त निर्भय राय पुत्र राजू राय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमन्चा .12बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .12बोर बरामद घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरूआंवा निवासी वादी के साथ आरोपीगणों द्वारा एकराय होकर जान लेने के नियत से हमला करने आदि आरोपों में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 526/24 धारा 191(2), 191(3), 109, 190 बी0एन0एस0 बनाम 06 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर, शिव नारायण वैस व तेज तर्रार थाना प्रभारी अन्तू जितेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अंकित कुमार सिंह द्वारा वादी के सहयोग से मु0अ0सं0 526/24 धारा 191(2), 191(3), 109, 190 बी0एन0एस0 में।
अभियुक्त 1- निर्भय राय पुत्र राजू राय निवासी ग्राम निवढिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़, 2- सौरभ पुत्र भवन कुमार निवासी ग्राम खौफपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, 3- सरफराज पुत्र रवीन निवासी ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, 4- शुभम वर्मा पुत्र स्व0 सन्त बहादुर वर्मा निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, 5- अभिषेक मिक्ष पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम बड़ा पुरवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर मोड़ के पास से 01 मोटर साइकिल ग्लैमर गिरफ्तार किया गया । थाना अन्तू पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जायेगी । अभियुक्त निर्भय राय पुत्र राजू राय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमन्चा .12बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .12बोर बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त 1- निर्भय राय पुत्र राजू राय निवासी ग्राम निवढिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ । 2- सौरभ पुत्र भवन कुमार निवासी ग्राम खौफपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 3- सरफराज पुत्र रवीन निवासी ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 4- शुभम वर्मा पुत्र स्व0 सन्त बहादुर वर्मा निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।5- अभिषेक मिक्ष पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम बड़ा पुरवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़। बरामदगी 1- 01 मोटर साइकिल ग्लैमर2- घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमन्चा .12बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .12 बोर बरामद गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- अन्तू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मय हमराह उ0नि0 अंकित कुमार सिंह।
रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24 न्यूज़ एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश