Sun. Apr 13th, 2025

जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस के नवनियुक्त अध्यक्ष चुने गए मोहम्मद अकील

By admin Sep 17, 2024

करहल : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के समापन के बाद नए अध्यक्ष की घोषणा कर दीगई। आगामी 2025 के जश्ने ईद मिलादुन्नबी के लिए अध्यक्ष मोहम्मद अकील को सर्वसम्मति से जुलूस के सर्वाराकार अब्दुल जब्बार वारसी ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहम्मद अकील ने कहा कि हर वर्ष की भांति 2025 में जुलूस शानदार निकलेगा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी अमन का त्यौहार है भाईचारा कायम रहेगा। जुलूस के सर्वराकार अब्दुल जब्बार वारसी ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हैं आगामी जुलूस में अच्छा मेल मिलाओ का प्रतीक त्योहार अच्छे से मनाया जाएगा।
इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद सईद, हसीब, सलमान, युसूफ, शाहिद, शाहरुख आदि लोग मौजूद रहे।

सायमुल हसन एडिटर इन चीफ

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *