मिलक रामपुर : एकता की मिसाल, एक जुट किसान 137 हस्ताक्षर और अंगूठे मिलक रामपुर आज दिनांक 12 सितंबर को ग्राम मोहम्मद नगर नानकार बा ग्राम कागानगला के क्षेत्र में नया भट्टा लगने से किसानों में गुस्सा और भारी आक्रोश, जिस भूमि पर भट्टा निर्माण हो रहा, वह उसके आसपास के किसानों ने हस्ताक्षर और अंगूठा देकर किया विरोध क्षेत्र के सभी किसानों ने किए सिग्नेचर एकता की मिसाल, एक जुट किसान 137 हस्ताक्षर और अंगूठे लगाकर, नया भट्टा रुकवाने को लेकर किसान पहुंचे, मिलक उप जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार से मिले, मो. नगर नानकार के किसान, और ग्राम प्रधान नन्ही देवी गंगवार ने पर्यावरण की रक्षा करते हुए अपनी मोर लगाकर भारी विरोध जताती वह अपने गांव की शुद्ध हवा को दोषण नहीं होने देंगी और जिम्मेदार व्यक्तियों ने उन्होंने बताया की यह भूमि फसल योग्य है ना की खनन योग्य जय मातृभूमि, वहे लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी) ने माननीय एसडीएम महोदयजी को बताया की इस जमीन पर अनेक प्रकार की फैसले उगाई जाती है, जैसे की गेहूं धान गाना चना वजर मक्का और अनेक प्रकार की सब्जियां पैदा की जाती हैं, भट्टा लगने से फसल को नुकसान होगा और सब्जियां दूषित होगी वह इसी क्षेत्र में पहले से ही चार भट्टे मौजूद है और प्रदूषण ज्यादा हो रहा, नए भट्टे की आवश्यकता नहीं, क्योंकि इस भट्टे के दायरे में 100 मी पर कुछ आम के वृक्ष और 10 बीघा नींबू का बाग है, वही अधिक मात्रा में सब्जियां उगाई जाती हैं, और 100 मीटर पर पिलखार नदी और 500 मीटर पर हनुमानगढ़ी मंदिर आता है।
क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला, यहे हमारी जमीने नष्ट हो जाएंगे, “महोदय” हमारी जमीने बचाव और हमें न्याय दिलाओ हम ग्रामवासी भट्टा नहीं लगने देंगे, वह हमारे किसानों की बगैर अनुमति के भट्टा कैसे लग सकता है, इसको लेकर हमारे गांव में किसान एकता हो चुकी, तहसील प्रशासन हमारी और किसानों की बातों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, निर्माण कार्य को रुकवाया जाए, “श्रीमान” वह इस प्रार्थना पत्र पर तहसील के अधिकारी जांच करके कानूनी कार्रवाई करें, धन्यवाद ज्ञापन देते समय मौजूद रहे, लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी, अनिल कुमार गंगवार ग्राम प्रधान पति, महेंद्र कुमार गंगवार रोजगार सेवक, मुनीष कुमार, विपिन गंगवार, दुर्गेश, रूपेंद्र कुमार मौर्य, महावीर, रामदास गंगवार, देवकीनंदन और अनेक किसान भाई उपस्थित रहे।