प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किया गया चाभी, स्वीकृति पत्र व घड़ी
अमेठी। आज विकास भवन सभागार में मा. प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भुवनेश्वर ओडिशा से विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त के हस्तांतरण तथा आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 हेतु आवास प्लस एप लॉन्च कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित सहित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के लाभार्थी गण मौजूद रहे। सजीव प्रसारण के उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 6 लाभार्थियों जिनके आवास पूर्ण हो गए हैं को प्रतीकात्मक चाभी व घड़ी का वितरण किया गया इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के ऐसे 15 लाभार्थी जिनके आवास पूर्ण हो गए हैं उनको चाभी व घड़ी तथा 26 ऐसे लाभार्थी जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन हुआ है उनको स्वीकृति पत्र व घड़ी का वितरण किया गया।
इसके साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा भुवनेश्वर ओडिशा से प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में रुपए 40000 की धनराशि अंतरित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थीगण मौजूद रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी