अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल असैदापुर गौरीगंज में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। नवजात जन्मी 5 बेटियों के अभिभावकों/महिलाओं को बेबी किट देकर वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबंधक गायत्री देवी ने महिलाओं को सम्मानित किया और बेटी के जन्म पर सभी परिवार को शुभकामनाएं दी साथ ही बेटियों को हर क्षेत्र में बढ़ने की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम में काउंसलर किरन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तार से जानकारी दी गई एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन के लिए प्रेरित किया गया। गायत्री देवी ने बच्चियों के टीकाकरण एवं उचित देखभाल के लिए बताया क्योंकि बेटियां प्रकृति का अमूल्य उपहार है। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रबंधक गायत्री देवी , काउंसलर किरन सिंह, नर्स शन्नो, अंजली उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी