Mon. Dec 23rd, 2024

विद्यालय में चाइल्ड लाइन 1098 का जागरूकता कार्यक्रम आयोजितकिया गया

By admin Sep 18, 2024

अमेठी। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा मॉडल प्राइमरी स्कूल मिश्रौली गौरीगंज में चाइल्ड लाइन 1098 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों को चाइल्ड लाइन नंबर पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन बच्चों को आपातकालीन या दीर्घकालीन देखभाल और पुनर्वास से जोड़ती है 1098 टोल फ्री नंबर डायल कर संकट में फंसा हुआ कोई बच्चा या उसकी ओर से कोई मदद प्राप्त कर सकता है केस वर्कर रुचि सिंह ने कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतम ₹300000 वार्षिक आय वाले परिवार में जो बालिकाओं को लाभ मिलेगा और किसी को पहले प्रसव में बालिका है और दूसरे प्रसव में जुड़वा बालिकाएं होती हैं तो इस स्थिति में तीनों बालिकाओं को लाभ मिलेगा इस मौके पर केस वर्कर बेबी सिंह ने 112, 1090 पर जानकारी दी।

विद्यालय के स्टाफ डॉक्टर नीलम मिश्रा, बदरुल निशा ने भी सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *