अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर राजनैतिक दलों द्वारा प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विधानसभावार मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन के उपरांत राजनैतिक दलों से मांगी गई आपत्तियां के निस्तारण को लेकर चर्चा की गई। आलेख्य प्रकाशन के उपरांत विधानसभा गौरीगंज में 6, जगदीशपुर में 1 व अमेठी में 3 मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में राजनैतिक दलों द्वारा आपत्ति की गई थी जिसका संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निस्तारण किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी