अमेठी। आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा. सांसद जी की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, मा. विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम मा. सांसद जी ने आइजीआरएस पोर्टल व 1912 पर विद्युत विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा किया तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी