Tue. Dec 24th, 2024

अन्य पिछड़ा वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु निर्गत की गयी संशोधित समय सारिणी

By admin Sep 19, 2024

अमेठी। शासन के निर्देशानुसार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा-11, 12 को छोड़कर) योजना के तहत शैक्षणिक संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने, मास्टर डाटाबेस में पूर्व में सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार अनुमोदित सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से पाठ्यक्रमवार निर्धारित शुल्क, एफिलिएटिंग/विश्वविद्यालय के नाम आदि अंकित/अपडेट कर नोडल अधिकारी के डिजिटल सत्यापन कर लॉक किये जाने एवं छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

एवं संशोधित समय सारिणी के अनुसार 15 जुलाई 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक शैक्षणिक संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने एवं तत्सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण किया जायेगा व 16 जुलाई 2024 से 11 नवम्बर 2024 तक विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जायेगा तथा 20 जुलाई 2024 से 20 नवम्बर 2024 तक छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जायेगा।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *