Mon. Dec 23rd, 2024

By admin Sep 21, 2024

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत तहसील मुसाफिरखाना में पोषण प्रदर्शनी लगाई गई

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन किया

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 6 माह के बच्चे को अन्नप्राशन कराया।

अमेठी। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज मुसाफिरखाना तहसील में बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका शुभारंभ व अवलोकन जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चे का अन्नप्राशन किया गया तथा पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत आगनवाड़ी केन्द्रों पर सहजन का पौधे रोपण किया जा रहा है और जनमानस को सहजन से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है। तथा ग्रामों में मोटे अनाज के प्रयोग, साफ सफाई पोषक आहार के बारे में जागरूकता हेतु पोषण रैली निकाला जा रहा है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी ने मुसाफिरखाना में पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *