Mon. Dec 23rd, 2024

मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

By admin Sep 21, 2024

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम रंजीतपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को कराया अतिक्रमण मुक्त

अमेठी। आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने तहसील मुसाफिरखाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम रंजीतपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया तथा शिकायत का निस्तारण कराया गया। बतातें चले की गत संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जियालाल पुत्र गजाधर निवासी ग्राम पुरे पांडा मजरे रंजीतपुर द्वारा घर के पीछे आने-जाने वाले रास्ते पर पिंटू पुत्र अमरनाथ, अमरनाथ पुत्र गयादीन, श्रीराम पुत्र गजाधर द्वारा जबरन छप्पर रखकर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी इसके उपरांत तहसील प्रशासन द्वारा मौके का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को 15 दिन के अंदर सरकारी भूमि से कब्जा खाली करने के निर्देश दिए गए थे किंतु अतिक्रमणकारियों द्वारा आज 15 दिन बीत जाने के उपरांत भी सरकारी भूमि को खाली नहीं किया गया, जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया तथा शिकायत का निस्तारण कराया गया एवं अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि यदि पुनः उनके द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *