चिकित्सा अधीक्षक पत्रकारों को एफआईआर लिखाने की दे रहे धमकी
जनपद प्रातापगढ से बड़ी खबर सड़वा चंन्डिका अधीक्षक की तानाशाही सडवा चंडिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मनोज कुमार कनौजिया ने की पत्रकारों से बतसलूकी की । वहीं एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा सरकार का कहना है कि पत्रकारों से बदसलूकी न कि जाए पत्रकार देश के चौथे स्तम्भ है पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए सरकार के दावे हैं सब फेल पट्टी के बाद सडवा चंडिका में हुआ पत्रकार के साथ अभद्रता आखिर पत्रकार जनहित से संबंधित सवाल पूछने के लिए स्वतंत्र नही है लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को क्यों नही ले रहे हैं संज्ञान उच्चाधिकारी संचारी रोग से संबंधित जानकारी मांगने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मनोज कुमार कनौजिया ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना उस समय हुई जब पत्रकार अधीक्षक से केंद्र की स्थिति और संचारी रोगों की रोकथाम के प्रयासों के बारे में पूछताछ कर रहे थे। इस सवाल से नाराज अधीक्षक ने अपना मोबाइल और डायरी को सभी मरीजों के सामने बरामदे में फेंक दिया और पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें सवाल पूछने से मना कर दिया। इस घटना से मरीज और उनके परिजन भी हतप्रभ रह गए। पत्रकारों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ जनहित से जुड़े सवाल पूछे थे, लेकिन अधीक्षक का यह रवैया अक्षम्य है। इस घटना के बाद स्थानीय पत्रकार संघ ने अधीक्षक के व्यवहार की कड़ी निंदा की और स्वास्थ्य विभाग से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।और जब प्रश्न पूछा गया तो इन्होंने पत्रकारों को धमकी दिए कि एससी एसटी लगवा दूंगा और थाने में एफआईआर दर्ज करवा दूंगा वहीं सड़वा चंन्डिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मनोज कुमार कनौजिया के दुर्व्यवहार से पत्रकारों में है रोष।
रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश