Sun. Dec 22nd, 2024

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों का किया आकस्मिक निरीक्षण

साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने के दिए निर्देश

मरीजों की बेहतर देखभाल सहित उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जाएगा

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र परिसर में विशेष रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए तथा बायोमेडिकल बेस्ट निस्तारण के बारे में जानकारी ली जिस पर डॉक्टर शैलेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि 24 से 48 घंटे के अंदर बायोमेडिकल बेस्ट का निस्तारण नियमित रूप से करा दिया जाता है। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाओं की मात्रा, उपलब्धता, टीका, वैक्सीन इत्यादि की जानकारी ली एव संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा जरूरत के अनुसार स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी का निरीक्षण किया जहां पर टेक्नीशियन द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पैथोलॉजी में कुल 21 प्रकार की जांच निशुल्क की जाती है। इसके बाद जिलाधिकारी ने टीवी यूनिट, महिला वार्ड, जर्नल वार्ड, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, इत्यादि का निरीक्षण कर संबंधित को सही ढंग से रखरखाव व साफ-सफाई करने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी में वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना तथा मिल रही सुविधाओं व खान पान की जानकारी ली जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि उन्हें समय-समय पर दवाएं, खाना-पानी सहित अन्य सुविधाएं मिल रही है हमें किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो रही है यदि कोई प्रॉब्लम आती है तो डॉक्टर अथवा स्टाफ से उसका समाधान कर दिया जाता है इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लेबर रूम, एमएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, एमएनसीयू वार्ड में भर्ती प्रसूता महिला से उनका हाल-चाल जाना तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्टाफ अथवा डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कोल्ड चेन का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सत्यम शुक्ला, डॉक्टर शैलेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *