Mon. Dec 23rd, 2024

समाज संरचना में ब्राह्मण की भूमिका महत्वपूर्ण – प्रो० गिरीश त्रिपाठी

By admin Mar 19, 2024

चौरीचौरा – समाज संरचना में ब्राह्मण की भूमिका महत्वपूर्ण है भारत में बिना ब्राह्मण समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती । ब्राह्मण एक जाति नहीं अपितु संस्कार है उक्त बातें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो गिरीशचंद्र त्रिपाठी ने रामपुर रकबा स्थित ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पाण्डेय के आवास पर आयोजित बुद्धिजीवी समागम में कहा । पंडित कल्याण पाण्डेय ने कहा की परिवर्तन के नए दौर में ब्राह्मणों को संतुलित कदम बढ़ाने की जरूरत है एकता की यात्रा में बड़ी बाधाएं आती हैं लेकिन चुनौतियों से लड़ने के लिए विचार मंथन होना चाहिए । राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय ने कहा की अगर ब्राह्मण संकल्पों के साथ आगे बढ़ता है तो उसकी एकता को कोई खंडित नहीं कर पाएगा । इस दौरान मुख्य रूप से अभिमन्यु दुबे, जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह कौशिक, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी, मंडल अध्यक्ष चंदन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राजन पांडेय, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल, ग्राम प्रधान नीलू दुबे, ग्राम प्रधान सुधाकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *