ब्रेकिंग अपडेट
प्रतापगढ़ : किठावर चौकी प्रभारी शुभ नाथ साहनी के द्वारा कि गई बड़ी कार्यवाही
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन एवं जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं तेज तर्रार अन्तू कोतवाल जीतेन्द्र सिंह के निर्देशन में किठावर पुलिस चौकी प्रभारी शुभ नाथ साहनी के नेतृत्व में एनडीपीएस एक्ट में वांछित वारंण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अंतू प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के निर्देश पर किठावर पुलिस चौकी प्रभारी शुभनाथ साहनी अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लोकसभा के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान चौकी प्रभारी शुभनाथ साहनी को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित फरार चल रहा अभियुक्त अपने घर पर पहुंच गया है।
पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्त के घर पर पहुंचकर अभियुक्त को धर दबोचा अभियुक्त का नाम सोनू उमरवैश पुत्र स्व घनश्याम अमरवैश बताया जा रहा है किठावर चौकी प्रभारी के सतर्कता की वजह से अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में।
जिसमें हेड कांस्टेबल गोरेलाल पान्डे का० अंकित का०अवधेश यादव का० शिवम राजपूत का०दीपक यादव का० कन्हैया विश्वकर्मा का० बुद्धि पाल सिंह का० अजय चौहान ।
रणजीत सिंह जिला क्राइम 24 न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़