ब्रेकिंग चौरी चौरा
अनमोल होटल में पुलिस का छापेमारी कार्रवाई, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा स्थित अनमोल होटल में आज पुलिस ने बड़ा छापेमारी करवाई की है होटल में अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद मौके पर पहुंची पुलिसग्रामीणों की शिकायत पर होटल में कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही थीं, जिसके चलते यह छापा मारा गया है। होटल के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि होटल में रोजाना लड़की लड़कियों का आना-जाना लगा रहता था इसकी शिकायत मिली ग्रामीण बोले अनमोल होटल को oyo होटल की तरह संचारित हो रहा था लड़के लड़कियों को 1 घंटे के लिए किराए पर देता था होटल मालिक।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर