गहमर /गाजीपुर: ज़िले से है जहां पर बुधवार के दिन गाज़ीपुर एसपी डॉ० ईराज राजा ने नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत गहमर थाना क्षेत्र स्थित मां कामाख्या धाम मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एसपी ईराज राजा ने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।उन्होंने मंदिर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को नवरात्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रवेश और निकास मार्गों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया जाए। एसपी ने कहा कि नवरात्र के पर्व पर कामांख्या मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए इस निरीक्षण का उद्देश्य सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करना और पर्व को शांति व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है। इस अवसर पर गहमर प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर सहित अन्य पुलिस बल साथ मौजूद रहे !
✍आशिष गुप्ता सहायक ब्यूरो चीफ ग़ाज़ीपुर 24 NEWS HD (वायदा सच का)📲9415566834