जनपद प्रातापगढ़।
चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी
बैठक में खबर संकलन करने गए पत्रकार के साथ होमगार्ड ने की अभद्रता ll
जनपद प्रतापगढ़ के विकासखंड सांगीपुर क्षेत्र ग्राम सभा देउम पश्चिम में चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी सीओ चकबंदी एसीओ चकबंदी द्वारा ग्राम सभा प्राथमिक विद्यालय में चकबंदी का कस्तकारों के समस्या का निस्तारण करने के लिए बैठक की गई थी जिसमें पत्रकार योगेंद्र प्रताप सिंह खबर संकलन करने गए तो जैसे ही गेट पर पत्रकार योगेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचे तो वहां पर सुरक्षा में तैनात होमगार्ड मुकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अभद्रता से व्यवहार किया गया सवाल इस बात पर उठता कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नए-नए नियम और कानून बना रहे हैं और सभी अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं इसके बाद भी सरकार के मनसूबे पर पानी फेर जा रहा है पत्रकार नहीं है सुरक्षित।
रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24 न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़