विकाश कुमार बघेल //
चिरमिरी के गोदरीपारा से एक सुकून भरी खबर आई है। खबर है कि रास गरबा महोत्सव 2024 – पंखिड़ा कार्यक्रम में मनोरम निवास की गृह मंत्री के संग प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री खूब झूमे और झूमे भी यैसा कि पूरा गरबा स्थल गरबा के रंग में डूब गया।
मौका था नवरात्रि का। एमसीबी जिले के चिरमिरी में आयोजित रास गरबा महोत्सव 2024 – पंखिड़ा का आयोजन चल रहा था। आयोजन के दूसरे दिन अपनी पत्नी संग गरबा स्थल पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहले तो शीश नवाकर मां आदिशक्ति को प्रणाम किया।
फिर स्टेज और गरबा कर रही माता बहनों ने मंत्री से गरबा करने को जिद पकड़ ली, बस फिर क्या था घर की गृह मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दोनो के हाथों में स्टिक पकड़ा दिया गया, जैसे ही गरबा की धुन चालू हुआ पूरा गरबा स्थल माता की जयकारे के साथ झूमने लगा।
करीब 20 से 30 मिनट तक लगातार दोनो मंत्री गरबा करते रहे और अंत में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गरबा कर रही माता बहनों से मुलाकात कर नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं देकर क्षेत्र के अन्य दुर्गा पंडालों की ओर रवाना हो गए।