Tue. Dec 24th, 2024

बासुआपुर में मूल्य से अधिक खाद का रूपये लेने पर लोगो ने किया हंगामा

By admin Oct 13, 2024

ब्रेकिंग जनपद प्रतापगढ़ किसानों के साथ हो रहा है बड़ा घोटाला

सांगीपुर बसुआपुर में रविवार को किसानो ने खाद के निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे की वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिए सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला ने गोदाम के सचिव संजय यादव को निर्धारित रुपए लेने की हिदायत दिए साधन सरकारी समिति पर दोपहर में खाद आने की जानकारी होने पर उपभोक्ता खाद की खरीद को लेकर वहां पहुंचे समय पर खाद के निर्धारित मूल से अधिक की वसूली का आरोप लगाते हुए लोग हंगामा करने लगे किसान राजेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश, पुनीत, दिनेश आदि का कहना हैं की खाद का 1350 रुपए निर्धारित मूल्य हैं ज़ब की हम लोगो से 1380 व 1390 रुपया लिया गया इसी तरह कुछ माह पहले यही कारनामा सचिव ने किया था तब सूचना पर पहुचे तहसीलदार धीरेन्द सिंह व चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला ने मौके पर पहुचे क़र 40 किसानो से प्रति बोरी पर 30 रुपए को वापस करवाया थे इस सचिव के द्वारा दोबारा कारनामें से किसानो में खाफी आक्रोश पनप रहा हैं तहसीलदार ने सचिव को हिदायत भी दिए थे की दोबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए नहीं तो विधिक कारवाही की जाएगी ये सचिव इतना मनबढ़ हो गया है कि इसको किसी अधिकारी व पुलिस कर्मी का डर नहीं रह गया।

रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24 न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *