ब्रेकिंग जनपद प्रतापगढ़ किसानों के साथ हो रहा है बड़ा घोटाला
सांगीपुर बसुआपुर में रविवार को किसानो ने खाद के निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे की वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिए सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला ने गोदाम के सचिव संजय यादव को निर्धारित रुपए लेने की हिदायत दिए साधन सरकारी समिति पर दोपहर में खाद आने की जानकारी होने पर उपभोक्ता खाद की खरीद को लेकर वहां पहुंचे समय पर खाद के निर्धारित मूल से अधिक की वसूली का आरोप लगाते हुए लोग हंगामा करने लगे किसान राजेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश, पुनीत, दिनेश आदि का कहना हैं की खाद का 1350 रुपए निर्धारित मूल्य हैं ज़ब की हम लोगो से 1380 व 1390 रुपया लिया गया इसी तरह कुछ माह पहले यही कारनामा सचिव ने किया था तब सूचना पर पहुचे तहसीलदार धीरेन्द सिंह व चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला ने मौके पर पहुचे क़र 40 किसानो से प्रति बोरी पर 30 रुपए को वापस करवाया थे इस सचिव के द्वारा दोबारा कारनामें से किसानो में खाफी आक्रोश पनप रहा हैं तहसीलदार ने सचिव को हिदायत भी दिए थे की दोबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए नहीं तो विधिक कारवाही की जाएगी ये सचिव इतना मनबढ़ हो गया है कि इसको किसी अधिकारी व पुलिस कर्मी का डर नहीं रह गया।
रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24 न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश