पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रेस विज्ञप्ति
बरेली 14 अक्टूबर, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में चैदहवें दिन 14 अक्टूबर, 2024 को ‘‘एकल प्रयोग प्लास्टिक को ना कहें‘‘ दिवस के उपलक्ष्य में मंडल के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य में एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली बीमारियों एवं पर्यावरण को इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताकर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
स्टेशनों के समीप स्थित रेेलवे काॅलोनियों में स्वच्छता अभियान चलाकर काॅलोनियों में निवास कर रहे रेल कर्मचारी एवं उनके परिजनों को कूड़ा-करकट, सिंगल यूज पाॅलिथिन एवं प्लास्टिक बोतल इत्यादि को इधर-उधर न फेंक कर कूड़ेदान में ही फेंकने तथा साफ-सफाई रखकर फैलने वाली संक्रमण एवं बीमारियों से बचा जा सकता है, का स्वच्छता संदेश दिया।
मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर नामित किये गये अधिकारियों एवं पर्यवेक्षको ने कपड़े एवं जूट के बने थैलों का वितरण किया और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने की अपील भी लोगों से की।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर