गौरी बाजार (देवरिया) । उत्तर प्रदेश में विकास की गति पिछले 7 वर्षों से थम सी गई है पिछड़े समाज, अनुसूचित जनजाति और मिडिल क्लास के परिवार महंगाई से परेशान है, जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है उक्त बातें भारतीय सर्वजन पार्टी प्रधान कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा वर्तमान सरकार नौटंकी कर समाज को छल रही है, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आवाज को भाजपा सरकार के लोग अनसुनाह कर रहे हैं, श्री निषाद ने कहा डबल इंजन की सरकार में आरएसएस के लोगों का और आरएसएस सदस्य ठेकेदारो नौकरशाहों का विकास हो रहा है, भासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा उत्तर प्रदेश में मेहनत करने वाले युवाओं को भाजपा सरकार रोजगार नौकरी देने में फेल है।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर